मुहासों के लिए ये घरेलु नुस्खे … दिलाएंगे आपको इनसे निजाद .. जानिये कैसे – Acne Home Remedies

कैसे पाएं मुहासों से छुटकारा … आइये जाने

मुहासे आपके सुन्दर चेहरे पर कोई भद्दा दाग जैसे दिखाई देते हैं | वैसे तो मुहासे एक उम्र पर थोड़े बहुत हर एक को हो जाते हैं परन्तु लायी बार ये कुछ शरीरिक गतिविधियों के असंतुलन के कारण भी होते है | ये मुहासे कई बार पीड़ादायक भी होते हैं और इनमें पस भरा होता है | आज हम आपको मुहासों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिनके उपयोग से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं |

 

कैसे पाएं मुहासों से छुटकारा आयुर्वेदिक नुस्खों द्वारा … जानिये

खाने का सोडा इस्तेमाल करें :- खाने का सोडा लेकर इसे पानी की थोड़ी सी मात्रा में मिलाकर और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें |  अब इस दवा को मुहासों पर 20 मिनिट के लिए लगायेई और फिर गुनगुने पानी से धोलें| यह उपाय सप्ताह में केवल दो बार करें | आपको जल्द असर दिखाई देगा |

 

ताज़े संतरों का इस्तेमाल करें :- दाद, खाज, फुंसी, फोड़े इत्यादि चर्म रोगों में ताजे संतरे के छिलके पीस कर इनका लेप प्रभावित जगह पर लगाने से लाभ मिलता है |

 

ककड़ी और टमाटर का इस्तेमाल करें :- ककड़ी के रस और टमाटर के गुदे को अच्छी तरह मिला लें | अब इसे मुहासों पर 15 मिनिट के लिए लगायें और फिर पानी से साफ कर लें|  इससे न केवल मुहासे ठीक होंगे बल्कि चेहरे की चमक भी बढ़ जायेगी |

 

सौंफ का इस्तेमाल करें :- सौंफ रक्त को शुद्ध करने वाली एवं चर्म रोग नाशक भी मानी जाती  है | प्रतिदिन 10 ग्राम सौंफ बिना मीठा मिलाये नियमित खाने से रक्त तो शुद्ध होता ही है बल्कि मुहासों की परेशानी दूर होने के साथ साथ त्वचा का रंग भी साफ़ हो जाता है |

 

फिटकरी का इस्तेमाल करें :- चर्म रोगों में फिटकरी एक बड़ी गुणकारी औषधि का काम करती है | जिस स्थान पर चर्म रोग हुआ हो उस स्थान को बार -बार फिटकरी के पानी से धोने से लाभ मिलता है |

 

लहसुन का इस्तेमाल करें :- लहसुन मुहासे दूर करने के लिए उपयोगी औषधि का काम करता  है | इसके लिए अपने चेहरे को धोकर अच्छे से साफ करके सुखा लें | अब लहसुन या इसके रस  को मुहासे पर लगाकर उंगली से रगड़ें |  इसे चेहरे पर 15 मिनिट लगाकर फिर गुन गुने पानी से साफ कर लें |  यह प्रयोग दिन मे तीन बार एक माह तक करने से अच्छा परिणाम दिखाई देगा |

 

चमेली के फूलों का लेप बनाएं :- चमेली के फूलों को पीसकर लेप बना लें | अब इसे चहेरे पर लगायें और 20 मिनट बाद पानी से धो दें | 2 – 3 माह इस प्रयोग को करने से झांइयां व मुंहासे दूर हो जाते हैं |

 

नीम के पत्तों का इस्तेमाल करें :- नीम के पत्ते को पानी में डालकर उबाल लें | अब इस पानी से स्नान करने से किसी भी तरह का चर्म रोग दूर हो जाता है | नीम की पत्तियों का लेप हाथों-पैरों पर करने से जलन शांत हो जाती है | मुहासों के दाग मिटाने के लिए नीम की ताजी पत्तियों को पीसकर रात में चेहरे पर लगाएं व सुबह सामान्य पानी से धो लें |

 

मिश्री, सौंफ और धनिये का इस्तेमाल करें :- यदि आपके हाथ-पाँव में जलन की शिकायत है तो सौंफ के साथ बराबर मात्रा में धनिया व मिश्री मिलाकर पीस लें और अच्छे से छानकर चूर्ण बना लें | अब खाना खाने के बाद 5-6 ग्राम की मात्रा में यह चूर्ण नियमित लेने से जलन में राहत मिलती है |

 

At Ayur-Sudha – Ayurvedic Treatments in Punjab, India. Our team of Ayurvedic Doctors take proper analysis and took complete medical history before starting treatment of all chronic diseases with Ayurveda Medicine. Acne treatment- Ayur-Sudha’s treatment with Ayurvedic medicines is very effective and safe. Cystic Acne, Hormonal Acne, Acne in pregnancy, Acne on back, Body acne, Acne Vulgaris , acne in teen age, these are main types of acne.  Many patients visits our Ayur- Sudha Ayurvedic Centre Jalandhar, Punjab from different states Haryana, New Delhi, Himachal Pradesh, Jammu, Noida, Chandigarh, Gujrat, Rajasthan, Uttar Pradesh , Mumbai, Andhra Pradesh, Tamil- Nadu, Hyderabad,  and other states for the Acne Skin Treatments in Ayurveda.

Patients from different countries Canada, Norway, America, New York, England, U.K. , Dubai, UAE, Australia Italy, Spain and other European countries also visit and take online treatment for Skin Diseases.

Acne Ayurvedic Treatment.  Best Ayurvedic Doctor in India.  

Acne Ayurvedic Treatment in New York, USA.

Acne Ayurvedic Treatment in Punjab, Jalandhar

AYUR- SUDHA 

Best Ayurvedic Treatment Centre in Punjab, India for Skin Diseases.

Contact – +91-98033-56060

                 + 91- 98030-39369

ayursudha.in@gmail.com